AATAPI Wonderland Theme Park: वडोदरा में इस वीकेंड करना है चिल तो ये थीम पार्क है बेस्ट, यहां है 40 से अधिक राइड और झूले
गुजरात का सबसे बड़ा थीम पार्क आतापी वंडरलैंड (AATAPI Wonderland) वडोदरा में स्थित है. ये थीम पार्क 70 एकड़ में फैला हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतापी वंडरलैंड (AATAPI Wonderland) पार्क में 40 से अधिक सवारी और आकर्षण की कई चीजें मौजूद हैं. आतापी वंडरलैंड (AATAPI Wonderland) में रोजाना करीब 7,000 लोग आते हैं.
यहां आप वाटर लेजर शो, भारत का पहला ग्लो गार्डन, लॉस्ट वैली डायनासोर, डांसिंग फव्वारे के साथ वृंदावन गार्डन, भारत का पहला टब्बी जंप सहित कई झूले और सवारियों का आनंद ले सकते हैं.
यहां कई तरह के झूले हैं जो बच्चों और बड़ों दोनों को खूब आकर्षित करती है.
फिलहाल आतापी वंडरलैंड (AATAPI Wonderland) में अभी और कई ऐसे झूले और सवारी हैं जो जल्द शुरू होने वाले हैं.
आतापी वंडरलैंड (AATAPI Wonderland) में जल्द ही रोलर कोस्टर, छोटा भीम (बच्चों के बीच एक बहुत लोकप्रिय एनिमेटेड कार्टून कार्यक्रम) की एनीमेशन दुनिया से ढोलकपुर गांव की सेवा शुरू होगी.
गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड और वडोदरा नगर निगम के साथ गठजोड़ कर पार्क संचालक द्वारा लगातार लोगों को बेहतर सुविधा देने का काम जारी है.
अगर आप यहां घूमते-घूमते थक जाएं तो यहां एक ओपन रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा यहां गोल्फ कार्ट, मेडिकल सेंटर, बेबी फीडिंग रूम और प्रार्थना कक्ष की सुविधा भी उपलब्ध है.
यहां से निकलने के बाद घूमने के लिए आप कई दूसरी जगह भी जा सकते हैं. जैसे की, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (85 किमी दूर), डाकोर रणछोड़राय श्री कृष्ण मंदिर (70 किमी दूर) और पावागढ़, मां अम्बे के शक्ति पीठ में से एक (यहां से 35 किमी) AATAPI वंडरलैंड के कुछ नजदीकी आकर्षण केंद्र हैं.
AATAPI Wonderland जाने का समय: AATAPI वंडरलैंड सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है. बता दें ये थीम पार्क प्रत्येक बुधवार को बंद रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -