Surat Lok Sabha Seat Winner: कौन हैं मुकेश दलाल? जिन्होंने लोकसभा चुनाव में बिना वोटिंग के ही हासिल कर ली जीत
मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल गया है. मुकेश दलाल सूरत में पार्टी का जाना पहचाना नाम हैं. वो सूरत बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सूरत सीट पर कांग्रेस को तब बड़ा झटका लगा जब पार्टी कैंडिटेट नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ऐसा किया गया.
वहीं बीएसपी के प्यारेलाला भारती ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके अलावा भी जितने उम्मीदवार हैं उन्होंने ने भी चुनावी मैदान से अपना पर्चा वापस ले लिया. इस तरह से मुकेश दलाल की जीत का रास्ता साफ हो गया.
मुकेश दलाल की जीत पर सीआर पाटिल ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल दिया है. सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने जाने पर बीजेपी के उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को बहुत बहुत शुभकामनाएं.
सूरत सीट पर बीजेपी 1989 से जीतती आ रही है. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. सूरत उद्योग के लिहाज से अहम माना जाता है.
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार 7 मई को एक ही चरण में बची हुई 25 सीटों पर वोटिंग होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -