एक्सप्लोरर
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पास कितनी संपत्ति? चुनावी हलफनामे में खुलासा
Anil Vij Net Worth: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट सीट के लिए अनिल विज ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति का ब्योरा सामने आया.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अंबाला कैंट सीट से अनिल विज पर फिर भरोसा जताया है. मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज अंबाला कैंट सीट पर मजबूती रखते हैं. बुधवार (11 सितंबर) को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.
1/5

नामांकन के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में अनिल विज ने दर्ज कराया है कि उनकी चल संपत्ति की कीमत 24.51 लाख रुपये के करीब है. वहीं, कुल अचल संपत्ति सवा सौ करोड़ की है. वहीं, एफिडेविट के अनुसार, 2023-24 के लिए अनिल विज की सालाना आय 45 लाख 46 हजार 890 रुपये रही है.
2/5

अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए अनिल विज ने बताया है कि उनके पास 15 हजार रुपये कैश है. वहीं, उनके पास एक कार- मारुति स्विफ्ट डिजायर है, जिसकी मौजूदा कीमत 296000 रुपये बताई जा रही है.
3/5

इसके अलावा, अंबाला कैंट के शास्त्रीनगर कॉलोनी में उनका एक घर है. पूर्व गृमंत्री के ऊपर कोई कर नहीं है.
4/5

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज 6 बार के विधायक हैं. इस बार नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने आवास पर हवन पूजन रखवाया था. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि राजनीति में केवल दो प्रकार के लोग आते हैं- एक जिनका परिवार राजनीति से जुड़ा हो या फिर दो जो बहुत अमीर हों.
5/5

अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि वो इन दोनों में से कुछ भी नहीं हैं. उनके पिता रेलवे कर्मचारी थे और वह खुद बैंक में क्लर्क थे. फिर भी अंबाला की जनता ने उन्हें छह बार विधायक बनाया.
Published at : 11 Sep 2024 10:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
शिक्षा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion