एक्सप्लोरर
हरियाणा में सबसे बड़ी जीत किसकी? 32 वोट नहीं मिलते तो BJP हार जाती ये सीट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. उसे 48 सीटों पर जीत मिली. इस लड़ाई में कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं.

न तो नायब सिंह सैनी, न ही अनिल विज और न ही विनेश फोगाट, हरियाणा चुनाव में जितने भी दिग्गजों ने जीत दर्ज की है, उनमें सबसे बड़ी जीत का अंतर इन कद्दावर नेताओं का नहीं बल्कि मामम खान का है. उन्होंने हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है.
1/4

इस चुनाव में देवेंद्र अत्री को कुल 48968 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को कुल 48936 वोट मिले हैं.
2/4

वहीं हरियाणा में सबसे छोटी जीत का सेहरा बंधा है बीजेपी नेता देवेंद्र अत्री के सर, जिन्होंने उंचाना कला से जीत दर्ज की है. उन्होंने महज 32 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद सिंह को हराकर ये चुनाव जीता है.
3/4

ये वही सीट है, जहां से हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जन नायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव लड़ा था. लेकिन वो इस चुनाव में पांचवे नंबर पर रहे.
4/4

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघारियां और विकास को दुष्यंत चौटाला से ज्यादा ही वोट मिले. दुष्यंत चौटाला जहां 7950 वोट ही पा सके, वहीं निर्दलीय वीरेंद्र घोंघारिया को 31456 वोट और विकास को 13458 वोट मिले थे.
Published at : 09 Oct 2024 06:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion