हरियाणा में सबसे बड़ी जीत किसकी? 32 वोट नहीं मिलते तो BJP हार जाती ये सीट
इस चुनाव में देवेंद्र अत्री को कुल 48968 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को कुल 48936 वोट मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं हरियाणा में सबसे छोटी जीत का सेहरा बंधा है बीजेपी नेता देवेंद्र अत्री के सर, जिन्होंने उंचाना कला से जीत दर्ज की है. उन्होंने महज 32 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद सिंह को हराकर ये चुनाव जीता है.
ये वही सीट है, जहां से हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जन नायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव लड़ा था. लेकिन वो इस चुनाव में पांचवे नंबर पर रहे.
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघारियां और विकास को दुष्यंत चौटाला से ज्यादा ही वोट मिले. दुष्यंत चौटाला जहां 7950 वोट ही पा सके, वहीं निर्दलीय वीरेंद्र घोंघारिया को 31456 वोट और विकास को 13458 वोट मिले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -