Haryana Exit Poll: BJP की हैट्रिक या कांग्रेस की वापसी? इंडिया टुडे-सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे
इंडिया टुडे- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस चुनाव में कांग्रेस को 50-58 सीटें मिल सकती हैं जबकि इसका वोट शेयर 43.8 प्रतिशत रह ने के आसार हैं जो कि पिछले चुनाव से 28.1 प्रतिशत अधिक है.
बीजेपी जीत की हैट्रिक से दूर रह जाएगी और उसे इस चुनाव में 20 से 28 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि इसका वोट शेयर पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़कर 37.2 प्रतिशत हो सकता है.
पिछले चुनाव में किंगमेकर बनी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को शून्य से 2 सीटें मिल सकती हैं. जेजेपी इस बार एएसपी के साथ मिलकर चुनाव में उतरी है.
चुनाव में आईएनएलडी गठबंधन और आप भी किस्मत आजमा रही है. इंडिया टुडे-सी वोटर के मुताबिक अन्य के खाते में 10-14 सीटें जा सकती हैं.
हरियाणा में मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया. शाम पांच के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 61 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि मतदान का फाइनल आंकड़ा अभी जारी होना बाकी है.
हरियाणा में 90 सीटों के लिए 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव में एक हजार से अधिक प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -