हरियाणा में अपनी सीट तक नहीं बचा पाए ये सियासी दिग्गज, कई मंत्री भी हारे
हरियाणा में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान अपनी सीट तक नहीं बचा पाए. उन्हें होडल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरिंदर सिंह से हार का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा की सियासत में अलग पहचान रखने वाले अभय चौटाला की भी करारी शिकस्त हुई. इनेलो के अभय चौटाला ऐलनाबाद सीट से कांग्रेस के भरत बेनीवाल से करीब 15 हजार वोटों से हार गए.
पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे और हरियाणा की सियासत में बड़ा नाम दुष्यंत चौटाला की भी बड़ी पराजय हुई. हार ऐसी रही कि उचाना कलां से वह पांचवे नंबर पर रहे.
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन से हार गए. उन्हें चंद्र मोहन ने 1997 वोटों से पराजित किया.
आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने 1268 वोटों से हराया है. उन्हें 65371 वोट मिले जबकि भव्य बिश्नोई के पक्ष में 64103 वोट पड़े.
हरियाणा के हिसार शहर से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने दो बार के बीजेपी विधायक और मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को हराकर 2014 की हराकर का हिसाब बराबर कर लिया. यहां कांग्रेस के रामनिवास राड़ा दूसरे स्थान पर रहे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे.
अंबाला सिटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के निर्मल सिंह मोहरा ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के असीम गोयल को हराया है. निर्मल सिंह मोहरा को 84475 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को 11131 मतों से हराया. बीजेपी के उम्मीदवार असीम गोयल को 73344 मत मिले.
जगाधरी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी अकरम खान ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 6868 मतों से मात दी.
राजस्थान की सीमा से सटी लोहारू विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया 792 वोटों से जीत गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार जेपी दलाल को 80544 और फरटिया को 81336 वोट मिले.
हरियाणा की नांगल चौधरी विधानसभा सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली है. सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह को कांग्रेस की मंजू चौधरी ने हरा दिया. मंजू चौधरी ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. मंजू चौधरी को 18वें राउंड तक 60320 वोट मिले, जबकि अभय सिंह को 53581 मत मिले हैं.
हरियाणा के कुरूक्षेत्र स्थित थानेसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अशोक कुमार अरोड़ा ने बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष सुधा पर 3243 मतों से जीत हासिल की. अशोक कुमार अरोड़ा को 70076 वोट मिले, जबकि सुभाष सुधा को 66833 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के कृष्ण बजाज को 2948 वोट से संतोष करना पड़ा.
नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने 46 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने इनेलो प्रत्याशी प्रत्याशी ताहिर हुसैन को शिकस्त दी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को 91833 वोट मिले है, जबकि इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन को 44870 वोट मिले है. वहीं तीसरे नंबर बीजेपी के संजय सिंह रहे हैं, उनको 15902 वोट मिले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -