हरियाणा के गांव झज्जर की रहने वाली हैं Prithiviraj की हिरोइन Manushi Chhillar, जानें उनकी फैमिली और गांव के बारे में
मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी छिल्लर जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग करती नजर आएंगी.दरअसल मानुषी पृथ्वीराज फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पृथ्वीराज' की रिलीजिंग डेट और टीजर सामने आ चुका है. मानुषी हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं. चलिए जानते हैं उनके फैमिली बैकग्राउंड और गांव के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानुषी का पैतृक गांव झज्जर ज़िले की बहादुरगढ़ तहसील का बामनोली है. गांव में मानुषी का पुश्तैनी घर है जो बंद पड़ा हुआ है. उनके परिवार ने करीब 20 साल पहले ये घर छोड़ दिया था और दिल्ली जाकर बस गए थे. मानुषी का परिवार काफी समय तक रोहतक की कमल कॉलोनी में भी रहा था.
मानुषी के परिवार में उनके चाचा डॉ दिनेश छिल्लर गोहाना के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर हैं तो वहीं उनकी चाची डॉ ऊषा कटारिया महिला मडेकिल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट की एचओडी थी. बड़ी हुआ राधिका प्रोफेसर थी. वहीं मानुषी के पिता डॉ मित्रबसु सेंट्रल गर्वमेंट के डीआरडीओ विभाग में मेडिकल अफसर हैं. उनकी मां नीलम दिल्ली के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं. मानुषी छिल्लर तीन भाई बहन हैं. मानुषी की बड़ी बहन दिवांगना छिल्लर ने एलएलबी किया है. वहीं भाई भी पढ़ाई कर रहा है.
गांव वाले बताते हैं कि मानुषी के परिवार की खेती की ज़मीन 3 से 4 एकड़ में है. जब मानुषी मिस इंडिया बनी थी तब वह एक बार बामनोली आयी थी उस दौरान गांववालों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया था.
मानुषी छिल्लर 2017 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतने वाली छठी भारतीय महिला थी. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के जीतने के 17 साल बाद यह खिताब भारत के नाम किया था. मानुषी, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में आने से पहले एमबीबीएस की छात्रा थीं, उन्होंने उसी वर्ष अप्रैल में एफबीबी फेमिना मिस हरियाणा का खिताब भी जीता था.
14 मई 1997 को हरियाणा में जन्मी मानुषी छिल्लर ने 2015 में हरियाणा के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था. मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली मॉडल ने मिस वर्ल्ड के रूप में अपनी ड्यूटी को पूरा करने के लिए अपने कॉलेज से एक साल की छुट्टी ली थी. 2018 में, मानुषी ने एक लाइव सेशन में कहा था कि वह अभी भी एक छात्रा हैं और वह अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी करना चाहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -