एक्सप्लोरर
कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ मिलवाने के लिए पीछे हटे राहुल गांधी, दे दिया बड़ा संदेश
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी में एकजुटता का संदेश दिया है. अब तक अलग-थलग नजर आ रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा का राहुल गांधी ने मंच पर हाथ मिलवाया.

नारायणगढ़ की रैली में राहुल गांधी जब हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी उन्होंने हुड्डा और सैलजा का हाथ पकड़कर जोड़ दिया और एकजुटता के संदेश दिए. इस दौरान राहुल गांधी पीछे भी हटे.
1/5

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा, ''हम साथ है तो हाथ ये, हालात बदल देगा!'' तस्वीर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शेयर की है.
2/5

रैली के बाद कुमारी सैलजा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ "हरियाणा विजय संकल्प यात्रा" के माध्यम से नारायणगढ़ की जनता को संबोधित किया और कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.''
3/5

उन्होंने कहा, ''दूर तक उमड़ा हुआ जनसैलाब और जयघोष के नारे इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाली है. शीर्ष नेतृत्व के आगमन से कांग्रेस की लहर में जो वृद्धि हुई है, वह लहर प्रदेश से कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत कर न्याय की सरकार की स्थापना करेगी.''
4/5

सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा पिछले दिनों टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट को प्रमुखता मिलने से नाराज हो गईं थी. वो दो सप्ताह तक चुनाव प्रचार से भी दूर रहीं. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से आश्वासन मिलने के बाद वो अब प्रचार में दिख रही हैं.
5/5

सैलजा कई मौकों पर मुख्यमंत्री चेहरे पर भी दावा ठोंक चुकी हैं. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री चेहरे पर चुनाव के बाद फैसला होगा. कुमारी सैलजा हरियाणा में बड़ी दलित नेता मानी जाती हैं.
Published at : 30 Sep 2024 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion