कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के पास कितनी संपत्ति? चार कार, एक स्कूटी, घर की कीमत भी जानें
नामांकन दाखिल करने के दौरान विनेश फोगाट ने जो एफिडेविट जारी किया, उसमें उन्होंने साल 2023-2024 के लिए अपनी कुल आय 13 लाख 85 हजार 152 रुपये दर्ज कराई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी की सालाना आय लगभग 3.44 लाख है. इसके अलावा, विनेश फोगाट के पास 1.95 लाख कैश और उनके पति के पास 15 हजार रुपये नगद है.
गाड़ियां, गोल्ड, बॉन्ड्स, बैंक अकाउंट आदि मिलाकर विनेश फोगाट की कुल अचल संपत्ति लगभग 1.10 करोड़ रुपये है. इसमें वॉल्वो एक्ससी 60 कार, ह्युंडई क्रेटा, टोयोटा इनोवा और टीवीएस जुपिटर गाड़ियां शामिल हैं. वहीं, फोगाट के पति के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो है. इसके अलावा, विनेश फोगाट के पास कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ रुपये की है.
इतना ही नहीं, विनेश फोगाट पर एक कार लोन भी है, जो उन्होंने टोयोटा इनोवा के लिए लिया था. ये कर करीब 13.61 लाख रुपये का है.
जानकारी के लिए बता दें कि जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि दो साल से वह और उनके साथी सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे, तब दीपेंद्र हुड्डा बिना सुरक्षा के उनसे मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेल की स्थिति खराब है, इसलिए वह अनुरोध करती हैं कि इस पर ध्यान दिया जाए.
साथ ही विनेश फोगाट ने दावा किया कि वह विधानसभा में जनता के अधिकारों के लिए लड़ेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -