Kanhiya Mittal: कौन हैं कन्हैया मित्तल? जिनके गाने BJP के प्रचार में खूब बजे, अब थामेंगे कांग्रेस का हाथ
'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाने से फेमस हुए भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब बीजेपी से किनारा कर कांग्रेस में जाने की ठानी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं दिया गया, जिस वजह से वे पार्टी से नाराज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्हैया मित्तल का गाना यूपी के चुनावी प्रचार में खूब बजा था. अक्सर वे बीजेपी के कार्यक्रमों में भी नजर आते थे.
कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाकर खूब नाम कमाया है. वे बचपन में ही गायकी के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे.
कन्हैया मित्तल ने सात साल की उम्र में भजन गाना शुरू कर दिया था. 15 सालों तक उन्होंने बिना किसी फीस के भजन गायन किया. उनका बचपन गरीबी में बीता था. कन्हैया के पिता साइकिल पर नमकीन बेचते थे.
2015 के बाद ही कन्हैया मित्तल ने फीस लेकर गाना शुरू किया. उन्होंने श्याम बाबा और सालासर बालाजी के बहुत से भजन लिखे, जो काफी हिट भी हुए. लोगों ने उनकों खूब सराहा है.
वहीं बीजेपी के कार्यक्रमों में अक्सर नजर आने वाले कन्हैया मित्तल ने अब टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जाने का मन मनाया है. उन्होंने कहा कि मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. मुझे लग रहा है कि कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए.
कन्हैया मित्तल ने कहा कि हम राम को मानते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कांग्रेस में सारे राम विरोधी है. वहां भी राम को चाहने वाले लोग हैं, सनातनी लोग हैं, उनके साथ मिलकर काम किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -