एक्सप्लोरर
कौन हैं मंजू हुड्डा? जो पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव, पति है गैंगस्टर
Manju Hooda News: हरियाणा में तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने कई नए चेहरों पर दाव खेला है. उसमें से एक मंजू हुड्डा भी हैं, जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.
![Manju Hooda News: हरियाणा में तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने कई नए चेहरों पर दाव खेला है. उसमें से एक मंजू हुड्डा भी हैं, जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/404f5603d08fc2fad0da62764485a1f61725605850250743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंजू हुड्डा
1/7
![मंजू हुड्डा के पति राजेश हुड्डा पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास के अपहरण और लूट के दर्जनभर से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. मंजू हुड्डा का कहना है कि अपने पति के कहने पर ही उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/89ad6def34493baf0630b689666b8f6d0f81d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंजू हुड्डा के पति राजेश हुड्डा पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास के अपहरण और लूट के दर्जनभर से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. मंजू हुड्डा का कहना है कि अपने पति के कहने पर ही उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी.
2/7
![बीजेपी ने मंजू हुड्डा को पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने मैदान में उतारा है. जिससे वे चर्चाओं में आ गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/9a0afd4081c1ec7f82fdd3598af5413c86d28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी ने मंजू हुड्डा को पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने मैदान में उतारा है. जिससे वे चर्चाओं में आ गई है.
3/7
![मंजू हुड्डा को साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से सर्वसम्मति से चेयरमैन भी चुना गया था. चेयरमैन चुने जाने के बाद मंजू हुड्डा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/b7884b84b0869a1ed41f2759c5fa71cece6db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंजू हुड्डा को साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से सर्वसम्मति से चेयरमैन भी चुना गया था. चेयरमैन चुने जाने के बाद मंजू हुड्डा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
4/7
![बीजेपी की तरफ से गढ़ी सांपला-किलोई सीट दिए जाने पर मंजू हुड्डा का कहना है कि मेरी मेहनत, विश्वास और जनता का समर्थन मेरे साथ है. मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, बस मेरी मेहनत मेरे साथ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/19107fc25cd3146ce032e233be9add1073394.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी की तरफ से गढ़ी सांपला-किलोई सीट दिए जाने पर मंजू हुड्डा का कहना है कि मेरी मेहनत, विश्वास और जनता का समर्थन मेरे साथ है. मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, बस मेरी मेहनत मेरे साथ है.
5/7
![वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर मंजू हुड्डा ने कहा कि मैं बहुत सारी मेहनत करूंगी, मेरे लिए कोई चैलेंज नहीं है. लोगों का प्यार और विश्वास मुझे जैसे पीछे मिला था आगे भी मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/17d5d589eec11b32580842196e6c97a8b0cbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर मंजू हुड्डा ने कहा कि मैं बहुत सारी मेहनत करूंगी, मेरे लिए कोई चैलेंज नहीं है. लोगों का प्यार और विश्वास मुझे जैसे पीछे मिला था आगे भी मिलेगा.
6/7
![वहीं विपक्ष द्वारा पति के गैंगस्टर होने के मुद्दे पर घेरने को लेकर मंजू हुड्डा ने कहा कि जरूरी नहीं कि बचपने में जो बात हुई है वो हमेशा हमारे साथ चले. मेरे पति ने पिछले 10 सालों से ऐसा कुछ नहीं किया जिससे किसी को व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/331f22e07e42047bdfaea9c0e9346e416dce1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं विपक्ष द्वारा पति के गैंगस्टर होने के मुद्दे पर घेरने को लेकर मंजू हुड्डा ने कहा कि जरूरी नहीं कि बचपने में जो बात हुई है वो हमेशा हमारे साथ चले. मेरे पति ने पिछले 10 सालों से ऐसा कुछ नहीं किया जिससे किसी को व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंचे.
7/7
![मंजू हुड्डा ने कहा मैंने अपने पति से बहुत कुछ सीखा है. जितना जनता उनको जानेगी तो सोचेगी कि जितना सुना है उससे हटकर उनका व्यक्तित्व है. वो बुरे नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/d3a9ad2be9d9c362691db628fd07d9d041a5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंजू हुड्डा ने कहा मैंने अपने पति से बहुत कुछ सीखा है. जितना जनता उनको जानेगी तो सोचेगी कि जितना सुना है उससे हटकर उनका व्यक्तित्व है. वो बुरे नहीं है.
Published at : 06 Sep 2024 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion