कौन हैं मंजू हुड्डा? जो पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव, पति है गैंगस्टर
मंजू हुड्डा के पति राजेश हुड्डा पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास के अपहरण और लूट के दर्जनभर से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. मंजू हुड्डा का कहना है कि अपने पति के कहने पर ही उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने मंजू हुड्डा को पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने मैदान में उतारा है. जिससे वे चर्चाओं में आ गई है.
मंजू हुड्डा को साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से सर्वसम्मति से चेयरमैन भी चुना गया था. चेयरमैन चुने जाने के बाद मंजू हुड्डा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
बीजेपी की तरफ से गढ़ी सांपला-किलोई सीट दिए जाने पर मंजू हुड्डा का कहना है कि मेरी मेहनत, विश्वास और जनता का समर्थन मेरे साथ है. मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, बस मेरी मेहनत मेरे साथ है.
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर मंजू हुड्डा ने कहा कि मैं बहुत सारी मेहनत करूंगी, मेरे लिए कोई चैलेंज नहीं है. लोगों का प्यार और विश्वास मुझे जैसे पीछे मिला था आगे भी मिलेगा.
वहीं विपक्ष द्वारा पति के गैंगस्टर होने के मुद्दे पर घेरने को लेकर मंजू हुड्डा ने कहा कि जरूरी नहीं कि बचपने में जो बात हुई है वो हमेशा हमारे साथ चले. मेरे पति ने पिछले 10 सालों से ऐसा कुछ नहीं किया जिससे किसी को व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंचे.
मंजू हुड्डा ने कहा मैंने अपने पति से बहुत कुछ सीखा है. जितना जनता उनको जानेगी तो सोचेगी कि जितना सुना है उससे हटकर उनका व्यक्तित्व है. वो बुरे नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -