In Pics: तांदी गांव का भीषण अग्निकांड देख CM सुक्खू भी हुए विचलित, आर्थिक मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरी तरह जलकर खाक हुए घरों के निर्माण के लिए सात लाख रुपये की सहायता राशि, मुफ्त बिजली और पानी का कनेक्शन, घर बनाने के लिए नियमानुसार लकड़ी मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथ ही जिन घरों का सामान जल गया है, उन घरों के लिए जरूरत के मुताबिक सामान, बर्तन और कपड़े उपलब्ध कराने को भी कहा.
मुख्यमंत्री ने गांव में पक्की सड़क बनाने के लिए 75 लाख रुपये और गांव तक पहुंचने के लिए चार किलोमीटर सड़क की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री ने बंजार में अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने का आश्वासन भी दिया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किराए के मकान में रहने वाले लोगों को पांच हजार रुपये प्रति माह की दर से छह महीने तक किराया देने और दोबारा घर न बनने की स्थिति में अगले छह महीने के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने की घोषणा की.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पशु शालाएं बनाने के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपना घर खोने से बड़ा दु:ख कोई नहीं होता है.
गांव के लोगों का अपना आशियाना गवा देना दु:ख का विषय है. राज्य सरकार प्रभावितों तक हर मदद पहुंचा रही है. भविष्य में भी हर स्थिति पर नजर रखकर राज्य सरकार प्रभावी कदम उठाने का काम करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -