In Pics: हिमाचल विधानसभा में 15 लाख बनाम 1500 की लड़ाई! वादे-गारंटी को लेकर आमने-सामने आए कांग्रेस-BJP विधायक
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी हर रोज नए-नए प्रदर्शन के तरीके अपना सरकार को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के विधायकों ने चौथे दिन रोजगार के मुद्दे को लेकर विधानसभा में परिसर में प्रदर्शन किया. जब बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक विधानसभा की दूसरी तरफ से कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लेकर वहां पहुंच गए.
इस दौरान विधानसभा परिसर में दिलचस्प तस्वीर सामने आकर खड़ी हो गई. एक तरफ बीजेपी के विधायक कांग्रेस की गारंटी को लेकर सवाल पूछकर नारेबाजी करते रहे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों ने साल 2014 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को लेकर बीजेपी से सवाल पूछा.
ऐसे में दोनों ही पक्षों के विधायक एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. बीजेपी विधायकों ने जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ नारेबाजी की, तो वहीं कांग्रेस विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए.
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जनता से झूठ कहा. जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें सरकार पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए.
वहीं, सत्तापक्ष के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बीजेपी ने साल 2014 में सत्ता में आने से पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था. इसके अलावा नागरिकों के खाते में 15 लाख रुपये डालने का भी वादा किया गया था. लेकिन, न तो दो करोड़ रोजगार मिले और न ही 15 लाख रुपये आए. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि जनता से उन्होंने झूठ क्यों कहा?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सामने आई यह दिलचस्प तस्वीर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है.
लोग सवाल कर रहे हैं कि बीजेपी और कांग्रेस के विधायक प्रदर्शन तो कर रहे हैं, लेकिन इसमें जनता के मुद्दे वास्तव में गौण हैं, क्योंकि विधायक प्रदर्शन में भी मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -