Himachal Lok Sabha Election: 'मेरा तो सांस लेना भी...', कंगना रनौत का कांग्रेस पर निशाना
उन्होंने कहा कि जब उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया, तब कांग्रेस नेताओं ने उनके भाव पूछने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह मंडी संसदीय क्षेत्र की महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो उनका सांस लेना भी खटक रहा है. जो कपड़े पहनती हैं, उस पर भी कांग्रेस नेता टिप्पणी करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड में काम करने की वजह से उन्हें कांग्रेस ने अपवित्र कहा और उन्हें पवित्र आकर वापस आने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा की फिल्म जगत में काम कर उन्होंने जो पैसा कमाया, उससे एसिड अटैक का शिकार हुई अपनी बहन का इलाज करवाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अमीर घर के बच्चे हैं. ऐसे में भी गरीबों का दु:ख नहीं समझ सकते. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी एक गरीब घर से निकाल कर आए हैं और हर संघर्ष को जानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने माता-बहनों को सम्मान देने के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करते, बल्कि वे चाहते हैं कि महिलाएं देश का नेतृत्व करने का काम करें. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिर्फ एक महिला विधायक है, लेकिन 33 फीसदी आरक्षण के बाद कुल 66 में से 22 महिलाएं विधानसभा जीतकर पहुंच पाएंगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को प्रधान सेवक कहते हैं, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है.
मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि आज तक उन्होंने फ़िल्म जगत ने अपने लिए काम किया, लेकिन अभी जनहित के काम में खुद को समर्पित करने वाली है. उन्होंने कहा कि वह एक सेबविका के तौर पर जनता की सेवा करेंगी.
उन्होंने कहा कि साल 2022 का हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव भी बीजेपी चंद वोट के मार्जिन से हारी है. ऐसे में इसका नुकसान भी प्रदेश को हुआ. अब जनता को यह गलती नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. मोदी की गारंटी का लोहा पूरा विश्व मान रहा है. उन्होंने कहा कि हमें दाएं-बाएं नहीं, बल्कि सीधा प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही चलना है. उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा आज यह जानता है- 'आएगा तो मोदी ही'.
कंगना रनौत ने कहा कि आपदा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जो मदद मिली, उसे प्रदेश के कांग्रेस के नेता खाकर पचा गए. उन्होंने कहा कि जनता से कांग्रेस के नेता लगातार झूठ बोलते रहे कि केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं मिली. बाद में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसका भंडाफोड़ करते हुए बताया कि हजारों करोड़ की मदद आपदा के दौरान केंद्र सरकार से मिली है.
उन्होंने विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना कहा कि वे तो कहते हैं कि मैं जनता का डाकिया नहीं बन सकता, लेकिन कंगना रनौत जनता की डाकिया बनने के लिए तैयार है. कंगना रनौत जनता की बेटी है. जो आज्ञा जनता देगी, उसका पालन करेंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के सेवक हैं. इस तरह अभी वे भी सेविका के तौर पर ही जनता की सेवा करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -