Kangana Ranaut: 'मैं नहीं खाती बीफ और...', कंगना रनौत का विरोधियों पर पलटवार
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह न तो बीफ खाती हैं और न ही किसी तरह का लाल मीट का इस्तेमाल वह खाने में करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि उनके बारे में गलत तरह से अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह लंबे वक्त से योग और आयुर्वेदिक पद्धति को प्रमोट कर रही हैं.
कंगना ने कहा कि इस तरह उनकी छवि को कलंकित नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे लिखा, उनके लोग उन्हें जानते हैं और वह यह भी जानते हैं कि वह एक गौरवान्वित हिंदू हैं. उनके लोगों को कुछ भी पथभ्रष्ट नहीं कर सकता.
कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव में बतौर बीजेपी कैंडिडेट उतरने के बाद 24 मई 2019 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में लिखा है कि बीफ खाने और मीट खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है.
इस ट्वीट में लिखा गया है कि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि कंगना आठ साल पहले वेजीटेरियन बनी हैं और उन्होंने योगी होना चुना है. कंगना रनौत आज भी किसी एक धर्म में विश्वास नहीं करती. उनका भाई भी मीट खाता है.
कंगना रनौत के इसी पांच साल पुराने ट्वीट पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी निशाना साधा था.मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बिना कंगना रनौत का नाम लिखे अपने सोशल मीडिया पर बीफ खाने वालों पर निशाना साधा.
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट संदेश में लिखा,हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है. यह देवभूमि है. जहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है. जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस बयान और सोशल मीडिया पर लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद कंगना रनौत ने यह सफाई दी है. कंगना रनौत के इस पोस्ट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -