Himachal Lok Sabha Election: हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की विजय संकल्प यात्रा, सुक्खू सरकार पर दागे सवाल
लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में विजय संकल्प यात्रा निकाली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुराग ठाकुर ने दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद और कन्या पूजन के साथ की. इससे पहले अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी माता अवाह देवी जी के भी दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
विजय संकल्प यात्रा के दौरान हमीरपुर के गांधी चौक पर जनसभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल में सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए.
विजय संकल्प यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
विजय संकल्प यात्रा में अनुराग ठाकुर ओपन जीप में सवार थे. इसमें उप चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों को भी जगह दी गई. इनमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल थे रहे. इसके अलावा ओपन जीप में हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को भी जगह दी गई.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पांचवीं बार अपना प्रत्याशी बनाया है. वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भी 10 साल में प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतरीन काम करके दिखाए हैं. आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. बच्चा-बच्चा भारतीय जनता पार्टी के साथ है और ऐसे में जीत की हैट्रिक लगन तय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -