In Pics: वीकेंड पर पहाड़ों की रानी पर्यटकों से गुलजार, बड़ी संख्या में खूबसूरत मौसम का मजा लेने पहुंचे सैलानी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही. रविवार (16 मार्च) को भी बाजार में पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है. अलग-अलग राज्यों से पर्यटक यहां खूबसूरत मौसम का मजा लेने के लिए आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला का मौसम इन दिनों बेहद खुशनुमा बना हुआ है. सुबह के वक्त गुनगुनी धूप और शाम के वक्त ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए पर्यटक चंडीगढ़, हरियाणा पंजाब और दिल्ली से शिमला पहुंच रहे हैं.
हर वीकेंड पर पहाड़ों की रानी में इसी तरह की भीड़ देखने को मिलती है. लोग अपने घरों से खास तौर पर वीकेंड के मौके पर रिज और माल रोड घूमने के लिए पहुंचते हैं.
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का करीब 8 फीसदी हिस्सा है. लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन कारोबार के साथ जुड़ी हुई है. ऐसे में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी भी खुश हैं.
शिमला घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक अपने इन खूबसूरत पलों को अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर रहे हैं. सुबह से शाम तक शिमला में इसी तरह की भीड़ नजर आ रही है. शाम के वक्त भीड़ तुलनात्मक तौर पर ज्यादा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. ऐसे में इस दौरान पर्यटकों के आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
जल्द ही गर्मियों के मौसम के दौरान लगने वाले पर्यटक सीजन की शुरुआत भी होने वाली है. इस दौरान भी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगेगी.
हालांकि इस साल लोकसभा चुनाव का असर पर्यटन कारोबार पर नजर आने वाला है. बीते सालों में भी चुनाव के दौरान पर्यटकों की भीड़ काफी हद तक कम रही. ऐसे में कारोबारियों को इस बार भी कारोबार कम रहने की चिंता सता रही है.
वीकेंड के मौके पर शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थल कुल्लू, मनाली और डलहौजी पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. मनाली को लाहौल स्पीति के साथ जोड़ने वाली अटल टनल पर भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -