Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़
![Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़ Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/054db3f6cf9d7452f39bf120b757757637e74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने चुनावी जनसभाएं की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांगड़ मैदान ऊना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़ Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/1686be9c01578023fb340c0b19c4381788730.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इस रैली में प्रियंका गांधी हाथ में त्रिशूल डमरू लिए भी नजर आईं और उनके सिर पर हिमाचली टोपी भी दिखी. प्रियंका गांधी की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में भारी जनसैलाब नजर आया.
![Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़ Himachal Election: बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी जनसभा में दिग्गजों की हुंकार, प्रियंका गांधी-जेपी नड्डा की रैली में उमड़ी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/8e517a518f08ae6416fe56fe23663d65ec557.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की परिवर्तन प्रतिज्ञा महारैली में उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी नजर आए.
इसके अलावा ऊना के कांगड़ा मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हिमाचल की जनता पुरानी पेंशन छीनने वाली बीजेपी नहीं, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने वाली कांग्रेस सरकार चुनने जा रही है.
वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता को गुमराह करने का काम किया है, वहीं डबल इंजन सरकार ने जनसेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला स्थित जुब्बल कोटखाई में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि मैं इस उत्साह से आश्वस्त हूँ कि जनता देवभूमि में रिवाज बदलकर पुनः बीजेपी को ला रही है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चौपाल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया है उससे यह स्पष्ट है की जनता फिर एक बार डबल इंजन सरकार चाहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -