जन्माष्टमी पर शिमला हुआ भक्तिमय, कृष्ण मंदिर में सुबह से लगी श्रद्धालुओं की कतार
देशभर में आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है. श्रद्धालु हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पर्व का उत्साह है. कृष्ण मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. पहाड़ों पर जय श्री कृष्ण और राधा नाम की गूंज है.
भक्त लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर रहे हैं. शिमला का माहौल सुबह से भक्तिमय बना हुआ है.
कृष्ण मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. साल भर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं. श्रद्धालु लाइन में लगकर बारी का इंतजार करते हैं.
घंटों कतार में खड़े रहने के बावजूद भक्तों का उत्साह फीका नहीं पड़ता. मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं की सहूलियतों का ध्यान रखा जाता है.
कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित शंभू प्रसाद नौटियाल ने सोमवार या बुधवार को जन्माष्टमी काफी शुभ मानते हैं. उनका कहना है कि जन्माष्टमी के लिए सोमवार या बुधवार का दिन दुर्लभ संयोग है.
पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म बुधवार के दिन हुआ था. जन्म के 6 दिन बाद सोमवार को कृष्ण का नामकरण हुआ.
इस बार जन्माष्टमी पर कई शुभ योग रहेंगे. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि, शश राजयोग और गजकेसरी योग का निर्माण हुआ है.
जन्माष्टमी पर आज चंद्रमा वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. ठीक ऐसी ही संयोग द्वापर में कृष्ण के जन्म के समय बना था.
सुबह से मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. देर रात 12 तक भगवान श्री कृष्ण की भक्ति जारी रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -