Himachal Flood: भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में 'जलप्रलय', तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का कहर जारी है जहां भूस्खलन में चार और लोगों की मौत हो गई तथा कालका-शिमला राजमार्ग बाधित हो गया. ये तस्वीर मंडी की जहां फ्लैश फ्लड की वजह से ऐसे हालात बने हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में बारिश के कारण हुई घटनाओं में दो दिन में 16 या 17 लोग मारे जा चुके हैं.
लगातार हो रही बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन स्थल मनाली में फंसे 20 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन अभी भी अलग-अलग हिस्सों में लगभग 300 लोग फंसे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि शिमला के ठियोग उपमंडल में सोमवार सुबह भूस्खलन में एक मकान के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना पल्लवी गांव में हुई और मृतकों की पहचान दीप बहादुर, देवदासी और मोहन बहादुर के रूप में हुई है.
मौसम विभाग ने सोमवार को अत्याधिक बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इससे एक दिन पहले राज्य में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ, घरों को नुकसान हुआ और लोगों को जान भी गंवानी पड़ी.
अधिकारियों ने बताया कि यूनेस्को धरोहर स्थल शिमला-कालका रेल मार्ग पर भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर पटरियां अवरुद्ध हो गयीं जिसके चलते रेल परिचालन मंगलवार तक निलंबित कर दिया गया है. वहीं, राज्यभर में शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -