In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
![In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/3b361cc20c42faf89840ac51d3ddaf27999a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने कहर मचा दिया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. शिमला जिला के कुमारसेन इलाके में मलबे में दबने से दंपति और बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य चोटिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/bf827429fa59a12ec15d52eedd2b6652b41f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
भूस्खलन की ये घटना ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में हुई.
![In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत In Pics: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/d8c10abfe07b6e014d02067a9f387c998b0fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां बीती रात एक मकान भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है. मकान में पांच लोगों का परिवार रह रहा था.
इस दौरान अनिल (32) पुत्र जयचंद, किरण पत्नी अनिल कपूर और स्वप्निल (11) पुत्र अनिल कपूर की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई है. तीनों के शवों को निकाल दिया गया है.
परिवार के अन्य सदस्यों जयचंद और उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है. हादसे में वे बाल-बाल बच गए. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -