In Pics: शादीशुदा जोड़ों से गुलजार पहाड़ों की रानी, शिमला में महिलाओं ने चांद को जल देकर खोला व्रत
शाम होते-होते महिलाओं के लिए चांद के दीदार का इंतजार बढ़ गया. रात करीब आठ बजे शिमला में चांद दिखा और इसके बाद महिलाओं ने चंद्रमा को जल अर्पित कर अपना व्रत खोला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला के स्कैंडल पॉइंट पर सबसे पहले चांद देखा गया. यहां पहले से ही विवाहित जोड़े चांद देखने के लिए पहुंच गए थे. विवाहित जोड़ों के यहां पहुंचने से त्योहारी माहौल नजर आया. इसी तरह शिमला के रिज मैदान पर भी विवाहित महिलाओं ने पहुंचकर पहले चांद देखा और फिर अपना व्रत खोला.
शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर इसी तरह हर साल करवा चौथ के मौके पर विवाहित जोड़ों की भारी भीड़ देखी जाती है. चंद्रोदय से पहले यहां विवाहित जोड़ों की भारी भीड़ लग जाती है. ऐसे में यहां माहौल रौनक भरा होता है.
शिमला की महिलाओं के साथ ही यहां भारी राज्यों से आई महिलाओं ने भी अपना व्रत खोला. शिमला घूमने के लिए पहुंचे हुए पर्यटक भी यहां अपना व्रत खोलने के लिए पहुंचे हुए दिखाई दिए.
दिल्ली से आए बबीता शर्मा और नवीन शर्मा ने कहा कि वह पहले भी शिमला घूमने के लिए आते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने करवा चौथ की मौके पर शिमला आने का मन बनाया. लंबे वक्त से शिमला की इस रौनक के बारे में सुना था और आज उन्होंने यह रौनक देख भी ली.
दिल्ली से शिमला पहुंची बबीता शर्मा ने कहा कि वह इस जीवन पर याद रखेंगी. यह उनके लिए लाइफ टाइम मेमोरी जैसा है, जिसे भी आने वाले वक्त में अपने बच्चों के साथ भी साझा करेंगे.
वहीं शिमला के स्कैंडल पॉइंट पर पहुंचे पीयूष सपरा और हेमा ने कहा कि वह हर साल यहीं करवा चौथ के मौके पर आते हैं. इस बार यह उनका तीसरा करवा चौथ है, जिसे वह लगातार इसी जगह पर आकर मना रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं.
इस व्रत के दौरान न तो महिलाएं खाना खाती हैं और न ही पानी पीती हैं. करवा चौथ पति और पत्नी के बीच प्रेम का त्योहार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -