एक्सप्लोरर
In Pics: वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की भीड़, कार्निवाल में लोग जान रहे हिमाचली संस्कृति
Himachal News: हिमाचल की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ के बीच, शिमला विंटर कार्निवल चल रहा है. सैलानी हिमाचल संस्कृति का आनंद ले रहे हैं और पहाड़ी नाच में भाग ले रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. सैलानी यहां खूबसूरत मौसम का भी जमकर मजा उठा रहे हैं.
1/9

पहाड़ों की रानी में इन दिनों शिमला विंटर कार्निवल भी चल रहा है. यहां दिन भर सैलानी हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को जानते हैं. शाम के वक्त रिज मैदान पर कार्निवल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हो रहा है.
2/9

शिमला में शनिवार को दिन भर धूप छाई रही. लोगों ने सर्दी के इस मौसम में धूप का भी खूब आनंद उठाया. बाहरी राज्यों से सैलानी यहां अपने परिवार के लोगों के साथ घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं.
3/9

शिमला विंटर कार्निवाल के दौरान टाउन हॉल के नजदीक पहाड़ी संस्कृति देखने का मौका मिल रहा है. सैलानी यहां कलाकारों का पहाड़ी नाच देखे हैं और राज्य की संस्कृति से रूबरू होते हैं. यही नहीं, सैलानी कलाकारों के साथ नाटी भी डालते हुए नजर आ रहे हैं.
4/9

आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का भी अनुमान है. इस दौरान भी राज्य में सैलानियों की भारी भीड़ लगेगी.
5/9

5-6 जनवरी को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है.
6/9

शिमला विंटर कार्निवाल में हिमाचली व्यंजनों का भी स्वाद चखने के लिए मिल रहा है. रिज मैदान और मालरोड पर पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं. यह स्टॉल सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की ओर से लगाए जा रहे हैं. यहां सैलानी पारंपरिक व्यंजनों का स्वागत चख रहे हैं.
7/9

चंडीगढ़ से शिमला घूमने पहुंचे सैलानी पीयूष शर्मा ने बताया कि वह यहां पर मौसम का खूब मजा ले रहे हैं. आने वाले दिनों में बारिश की फोरकास्ट भी उन्होंने देखी है. ऐसे में बर्फबारी की उम्मीद लेकर पर शिमला पहुंचे हैं.
8/9

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल आने वाले सैलानियों का यहां स्वागत किया जा रहा है.
9/9

सैलानी यहां आकर न सिर्फ खूबसूरत मौसम का मजा ले सकते हैं, बल्कि पहाड़ों की संस्कृति से भी रूबरू हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों टूरिज्म सीजन पीक पर है और सैलानी बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.
Published at : 04 Jan 2025 11:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
हरियाणा
बॉलीवुड
Advertisement
