Himachal Pradesh Pics: प्रकृति ने दिखाया अपना 'रौद्र' रूप, हिमाचल प्रदेश से आईं तबाही की ये तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. तबाही के बाद हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश में पहाड़ों के रौद्र रूप धारण करने पर लोगों ने तबाही का प्रत्यक्ष प्रमाण अपनी आंखों से देखा. साथ ही इसके चलते प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हुआ.
प्राथमिक आकलन के मुताबिक, बारिश से हुई तबाही के चलते हिमाचल प्रदेश को चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं सरकार ने नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी बनाई है.
दरअल, हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने नुकसान के आकलन के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रदेश में बारिश से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.
हीं भारी बारिश के बाद अब धीरे-धीरे प्रदेश में मौसम खुलने लगा है. सरकार के निर्देशों पर स्थानीय प्रशासन जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में लगा हुआ है.
बता दें हिमाचल प्रदेश में हुई भारी तबाही के बीच पर्यटन कारोबार में बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तबाही का मंजर देखकर पर्यटक प्रदेश में आने में डर रहे हैं.
वहीं भारी बारिश के बाद अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है.
वहीं इन सबके बीच अब भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पर्यटकों को सुरक्षित वापस घर भेजने का काम भी युद्ध स्तर पर हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -