Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shardiya Navratri 2022: जिंदगी की हर चिंता दूर करेगी ‘मां चिंतपूर्णी’, नवरात्रों में करें हिमाचल की इस देवी के दर्शन
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रों (Shardiya Navratri) में माता के भक्त अपनी मुरादों को लेकर मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. आज आपको मां के उस स्वरूप के बारे में बताएंगे जो भक्तों की हर चिंता को हर लेती हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना में मां चिंतपूर्णी देवी (Maa Chintpurni Devi) का मंदिर भक्तों के लिए बड़ी आस्था का केंद्र है. इस धाम को माता के 51 शक्तिपीठों में भी शामिल किया गया है. मान्यता है कि यहां मां सती के चरण गिरे थे. आज आपको माता के इसी धाम के बारे में विस्तार से बताएंगे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां चिंतपूर्णी को भक्त मां ज्वालामुखी के नाम से भी पूजते हैं. ज्वालामुखी मंदिर भी हिमाचल प्रदेश में ही मौजूद है. मां चिंतपूर्णी को भक्तों की हर चिंता को खत्म करने वाली मां कहा जाता है.
भक्त अपनी मुरादें लेकर मां के धाम में अर्जी लगाते हैं और जीवन में सुख, धन और सम्पत्ति से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान पाते हैं.
मां चिंतपूर्णी के मंदिर में मौजूद तलाब को लेकर कहा जाता है कि मां भगवती ने यहां भक्त 'मैदास जी' को कन्या रूप में साक्षात दर्शन दिए थे और इसके बाद उनकी सभी चिंताएं दूर हो गई थीं.
इस तालाब का निर्माण पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह के शासन के दौरान हुआ था. यहां पास ही एक बावड़ी भी है जिसके जल से सभी रोगों के निदान की भी मान्यता है.
वहीं तालाब से उखाड़ा गया पत्थर भी मंदिर के परिसर में ही रखा गया है. माता के दरबार में दर्शन के लिए आने वाले भक्त इस पत्थर के भी दर्शन करते हैं. अगर आप भी मां चिंतपूर्णी धाम के दर्शन करना चाहते हैं तो यहां सबसे पास का एयरपोर्ट कांगड़ा एयरपोर्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -