Shimla: प्राकृतिक आपदा के बाद पटरी पर लौट रहा शिमला में पर्यटन, वीकेंड में लगी पर्यटकों की भीड़
दिनभर पर्यटकों से शिमला का रिज मैदान और माल रोड गुलजार रहा. शाम के वक्त भी पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ शिमला के ठंड भरे मौसम का मजा लेते हुए नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोग शिमला की खूबसूरत तस्वीरों को अपने मोबाइल कैमरा में कैद करते हुए दिखे. शनिवार के बाद रविवार को भी बाजारों में इसी तरह की भीड़ रहने की उम्मीद है.
पर्यटकों की आमद बढ़ने की वजह से शिमला की सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम नजर आया. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी के चेहरे भी खिल उठे हैं.
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर 15 दिसंबर के बाद टूरिस्ट सीजन के और ज्यादा रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. पर्यटन कारोबारियों के पास अभी से ही 15 दिसंबर की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में 25 दिसंबर से लेकर नए साल के जश्न के दौरान 31 दिसंबर तक भीड़ लगने का अनुमान है. बीते साल भी नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिमला में जुटे थे.
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का हिस्सा 7.6 फीसदी है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन कारोबार से जुड़ा हुआ है.
जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा के बाद प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की आमद में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौट रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -