एक्सप्लोरर
Himachal Snowfall: बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रहे पहाड़, ताबो में माइनस 15.5 डिग्री तक लुढ़का तापमान
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश के ताबो में पारा माइनस 15.5 डिग्री तक लुढ़क गया. वहीं, बिलासपुर में विजिबिलिटी सिर्फ 100 मीटर तक रही. बर्फ के बाद धूप खिलने से पहाड़ चांदी की तरह चमक रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा. राज्य के किसी भी हिस्से में न तो बर्फबारी हुई और न ही बारिश. बर्फ के बाद धूप खिलने से पहाड़ चांदी की तरह चमक रहे हैं. हालांकि ताबो में रात के वक्त तापमान माइनस 15.5 डिग्री तक लुढ़क गया. नदी के साथ लगते इलाकों में विजिबिलिटी कम रही. इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
1/5

बिलासपुर में 100 मीटर, सुंदरनगर में 200 मीटर और ऊना में 400 मीटर विजिबिलिटी रही. ऊना, सुंदरनगर और चंबा में लोगों को शीत लहर कभी सामना करना पड़ा. बर्फबारी के बाद से ही मौसम भी गुलजार है. शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भी भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों में जुटना शुरू हो गए हैं.
2/5

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में राज्य के ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदान इलाकों में शीत लहर का असर नजर आएगा.
3/5

इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में राज्य भर में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. इस दौरान दोपहर के वक्त धूप और सुबह-शाम के वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.
4/5

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों, के मुताबिक कल्पा में माइनस 3.3, समधो में माइनस 11.7 कुकुमसेरी में माइनस 12.3, भरमौर में माइनस 0.5, मनाली में माइनस 0.9, रिकांगपिओ में 1.2, नारकंडा में 0.1, कुफरी में 3.6, शिमला में 5.6, कसौली में 7.6, मंडी में 5.3, नाहन में 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
5/5

वहीं, हमीरपुर में तापमान 4.0, ऊना में 2.9, डलहौजी में 6.1, चंबा में 3.5, धर्मशाला में 4.4, भुंतर में 0.5, बजौरा में 0.6 और सुंदरनगर में 3.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
Published at : 30 Dec 2024 11:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion