Himachal Snowfall: बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रहे पहाड़, ताबो में माइनस 15.5 डिग्री तक लुढ़का तापमान
बिलासपुर में 100 मीटर, सुंदरनगर में 200 मीटर और ऊना में 400 मीटर विजिबिलिटी रही. ऊना, सुंदरनगर और चंबा में लोगों को शीत लहर कभी सामना करना पड़ा. बर्फबारी के बाद से ही मौसम भी गुलजार है. शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भी भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों में जुटना शुरू हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में राज्य के ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदान इलाकों में शीत लहर का असर नजर आएगा.
इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में राज्य भर में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. इस दौरान दोपहर के वक्त धूप और सुबह-शाम के वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों, के मुताबिक कल्पा में माइनस 3.3, समधो में माइनस 11.7 कुकुमसेरी में माइनस 12.3, भरमौर में माइनस 0.5, मनाली में माइनस 0.9, रिकांगपिओ में 1.2, नारकंडा में 0.1, कुफरी में 3.6, शिमला में 5.6, कसौली में 7.6, मंडी में 5.3, नाहन में 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, हमीरपुर में तापमान 4.0, ऊना में 2.9, डलहौजी में 6.1, चंबा में 3.5, धर्मशाला में 4.4, भुंतर में 0.5, बजौरा में 0.6 और सुंदरनगर में 3.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -