Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Snowfall: हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लंबे वक्त से हो रहा बर्फबारी का इंतजार खत्म हो गया है. पहाड़ों पर बर्फ की खूबसूरत चादर बिछ चुकी है. इससे प्रदेश भर के तापमान में भी गिरावट आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंबे वक्त से किसान बागवान और पर्यटन कारोबारी के साथ प्रदेश की आम जनता बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. पूरा जनवरी महीना तो सूखा बीता, लेकिन आखिरी दिन प्रकृति लोगों पर मेहरबान हुई और बर्फबारी के साथ बारिश भी देखने को मिली है.
बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में पड़ रहे कोहरे की परेशानी भी कम हुई है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी के बाद प्रदेश भर से खूबसूरत तस्वीर भी सामने आ रही हैं. यह तस्वीरें हर किसी का मन मोह लेने वाली है. इनका महत्व और भी ज्यादा इसलिए है, क्योंकि यहां बर्फबारी लंबे इंतजार के बाद हुई है.
शिमला के कोटखाई, खड़ापत्थर और नारकंडा में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है. इससे बागवानों की परेशानी भी काफी हद तक खत्म होगी. शिमला में हो रही बर्फबारी से पर्यटक भी पहाड़ों का रुख करने लगे हैं.
हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से गर्मियों के वक्त सूखे का खतरा भी मंडराने लगा था. अब इस खतरे से भी प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोक निर्माण विभाग भी तत्परता के साथ काम कर रहा है. मुख्य सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है. लोक निर्माण विभाग पहले अस्पतालों की तरफ जाने वाली सड़कों को बहाल कर रहा है, ताकि अस्पताल आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में अभी और अधिक बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, किन्नौर शिमला और मंडी की ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -