एक्सप्लोरर
जाते-जाते राहत दे गया फरवरी महीना! बर्फबारी से किसान गदगद, पर्यटन कारोबार को भी बूस्ट
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश लगातार जारी है.फरवरी का महीना जाते-जाते राज्य के किसानों और बागवानों लिए राहत लेकर आया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी
1/7

इससे पहले फरवरी महीने में नाममात्र की ही बर्फबारी और बारिश हुई थी, लेकिन आख़िरी दिनों में बर्फबारी होने से बड़ी राहत मिली है. इसी के साथ राज्य के पर्यटन कारोबार को भी बूस्ट मिला है.
2/7

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का क्रम जारी है.
3/7

इसी तरह राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.
4/7

गुरुवार को कल्पा में माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.बिलासपुर में सबसे ज़्यादा 20.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक,सेओबाग में 116.6,भुंतर में 113.2,बंजार में 112.4,जोगिंद्रनगर में 112.0,सलूनी में 109.3,पालमपुर में 99.2,चंबा में 97.0,रामपुर में 70.0 और जोत में 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई.
5/7

इसी तरह कोठी में 120.0, खदराला में 115.0, केलांग में 75.0, कल्पा में 46.0, कुकुमसेरी में 38.8, सांगला में 23.5, निचार में 15.0 और सेओबाग में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ़ बने रहने का पूर्वानुमान है.
6/7

आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. राज्य में हो रही बर्फ़बारी-बारिश अपने साथ राहत ही नहीं, बल्कि आफ़त भी लेकर आयी है. बर्फ़बारी की वजह से कई सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.
7/7

इसके अलावा कई इलाकों में बिजली और पानी आपूर्ति भी बाधित हुई है.भारी बर्फ़बारी बारिश के बावजूद बिजली बोर्ड के साथ जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर काम में जुटे हुए हैं.हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.इसके अलावा समय समय पर मौसम अपडेट चेक करते रहने की भी हिदायत दी गई है.
Published at : 28 Feb 2025 03:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion