एक्सप्लोरर
In Pics: शिमला में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना, मस्ती करते दिखे पर्यटक, देखें तस्वीरें
Shimla News: हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. शिमला में लंबे वक्त से बर्फबारी नहीं हो रही थी. हालांकि कल (31 जनवरी) से हो रही बर्फबारी को देखकर पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
![Shimla News: हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. शिमला में लंबे वक्त से बर्फबारी नहीं हो रही थी. हालांकि कल (31 जनवरी) से हो रही बर्फबारी को देखकर पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/32eecb7e135f117c38a757faf21b8f081706784563544664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिमला में बर्फबारी से पर्यटक खुश
1/8
![Snowfall in Shimla: फरवरी महीने का पहला दिन पहाड़ों की रानी शिमला के लिए भी आनंदित कर देने वाली बर्फ लेकर आया है. बुधवार (31 जनवरी) को शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/171ffc92116d8b9026c3912ccaa6d3ad291c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Snowfall in Shimla: फरवरी महीने का पहला दिन पहाड़ों की रानी शिमला के लिए भी आनंदित कर देने वाली बर्फ लेकर आया है. बुधवार (31 जनवरी) को शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.
2/8
![गुरुवार सुबह से ही शिमला में बर्फबारी शुरू हुई और इसके बाद देखते ही देखते शिमला के पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/c54cb6aa718458ce0ae852a64ee2cc7e730c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुवार सुबह से ही शिमला में बर्फबारी शुरू हुई और इसके बाद देखते ही देखते शिमला के पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.
3/8
![बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया. बाहरी राज्यों से घूमने आए हुए पर्यटकों की शिमला में बर्फ देखने की ख्वाहिश भी पूरी हुई और पर्यटक भी बर्फबारी देखकर झूम उठे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/4832c39ad2c7c50424d96e295808dc24f68e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया. बाहरी राज्यों से घूमने आए हुए पर्यटकों की शिमला में बर्फ देखने की ख्वाहिश भी पूरी हुई और पर्यटक भी बर्फबारी देखकर झूम उठे.
4/8
![बर्फबारी न होने की वजह से ठंडा पड़ा पर्यटन कारोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग भी जमकर बर्फबारी में मजा ले रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/03a67301507615a87a23c2870dfb517bcfd39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्फबारी न होने की वजह से ठंडा पड़ा पर्यटन कारोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग भी जमकर बर्फबारी में मजा ले रहे हैं.
5/8
![बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और गुजरात राज्यों से शिमला पहुंचे हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/65d1846b79a6ae3f1d5172f4e3c68b3a9ff9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और गुजरात राज्यों से शिमला पहुंचे हुए हैं.
6/8
![हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान को भी लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार था. बर्फबारी न होने की वजह से सब के पौधों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा था. अब बर्फबारी होने से न केवल सेब के पौधे के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स पूरे होंगे, बल्कि पौधों को जरूरी नमी भी मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/b4d802b98fc1e3d2821967fbcb19214373074.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान को भी लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार था. बर्फबारी न होने की वजह से सब के पौधों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा था. अब बर्फबारी होने से न केवल सेब के पौधे के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स पूरे होंगे, बल्कि पौधों को जरूरी नमी भी मिलेगी.
7/8
![मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक तीन-चार फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा बर्फबारी की संभावना है. इससे प्रदेश में पैदा हुई सूखे की स्थिति भी खत्म हो गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/409f5439f2a00b00fa45f1e3a2708836bee6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक तीन-चार फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा बर्फबारी की संभावना है. इससे प्रदेश में पैदा हुई सूखे की स्थिति भी खत्म हो गई है.
8/8
![बर्फबारी के चलते शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं. इसके अलावा ऊपरी शिमला की तरफ जाने वाले रास्ते भी बंद पड़े हैं. लोक निर्माण विभाग इन रास्तों को खोलने के काम में जुटा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/71024dfc8ac7d2b19e88d76fe68161ca2f63b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्फबारी के चलते शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं. इसके अलावा ऊपरी शिमला की तरफ जाने वाले रास्ते भी बंद पड़े हैं. लोक निर्माण विभाग इन रास्तों को खोलने के काम में जुटा हुआ है.
Published at : 01 Feb 2024 05:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)