In Pics: शिमला में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना, मस्ती करते दिखे पर्यटक, देखें तस्वीरें
Snowfall in Shimla: फरवरी महीने का पहला दिन पहाड़ों की रानी शिमला के लिए भी आनंदित कर देने वाली बर्फ लेकर आया है. बुधवार (31 जनवरी) को शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुवार सुबह से ही शिमला में बर्फबारी शुरू हुई और इसके बाद देखते ही देखते शिमला के पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.
बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया. बाहरी राज्यों से घूमने आए हुए पर्यटकों की शिमला में बर्फ देखने की ख्वाहिश भी पूरी हुई और पर्यटक भी बर्फबारी देखकर झूम उठे.
बर्फबारी न होने की वजह से ठंडा पड़ा पर्यटन कारोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग भी जमकर बर्फबारी में मजा ले रहे हैं.
बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और गुजरात राज्यों से शिमला पहुंचे हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान को भी लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार था. बर्फबारी न होने की वजह से सब के पौधों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा था. अब बर्फबारी होने से न केवल सेब के पौधे के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स पूरे होंगे, बल्कि पौधों को जरूरी नमी भी मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक तीन-चार फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा बर्फबारी की संभावना है. इससे प्रदेश में पैदा हुई सूखे की स्थिति भी खत्म हो गई है.
बर्फबारी के चलते शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं. इसके अलावा ऊपरी शिमला की तरफ जाने वाले रास्ते भी बंद पड़े हैं. लोक निर्माण विभाग इन रास्तों को खोलने के काम में जुटा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -