In Pics: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई जबरदस्त गिरावट, देखें तस्वीरें
मई महीने में लगातार बारिश और बर्फबारी से मानों हिमाचल प्रदेश में दिसंबर चल रहा है. पिछले दिनों यहां हुई बारिश की वजह से यहां जमकर बर्फबारी हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही किन्नौर की ऊंची चोटियां एक बार फिर से बर्फबारी से ढक गईं. राजधानी शिमला में भी तेज बारिश दर्ज की गई. इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. मौसम विभाग ने सात और आठ मई को प्रदेशभर में 'येलो और ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसकी वजह से राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल स्पिति के काजा समेत रोहतांग में अटल टनल इलाके में रविवार को सुबह बर्फबारी हुई.
वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली, लाहोल एंड स्पीती, चांबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बर्फबारी हुई. जानकारी के मुताबिक, यहां भारी बारिश की वजह से कई पेड़ उखड़ गए, कई घरों को नुकसान हुआ है.
वहीं चंबा में एक घर के नीचे की जमीन खिसक गई और घर में दरारें आ गई. इसके साथ ही गोंडला में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. कीलोंग में तापमान 0.7 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग ने यहां 8-9 मई को भी हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है.
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही अप्रैल और मई के महीने में लगातार हो रही बेमौसम बारिश की वजह से किसान-बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. प्रदेश में इस प्राकृतिक आपदा के चलते सेब, नाशपाती, आम, गुठलीदार फल, सब्जी और गेहूं की फसल खराब हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -