गर्मी में लोगों को भा रहा हिमाचल, 20 दिन में इतनी लाख गाड़ियां पहुंचीं शिमला, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. पर्यटक सुहावना मौसम का मजा लेने के लिए शिमला पहुंच रहे हैं. दूसरे राज्यों में पड़ रही गर्मी की वजह से शिमला सैलानियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि मनाली में तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच रहा है. इससे पहले हीट वेव के दौरान शिमला और मनाली में तापमान 30 डिग्री के पार जा रहा था.
शिमला के रिज मैदान, मालरोड, कुफरी, नारकंडा, जाखू मंदिर, संकट मोचन, तारादेवी मंदिर और आसपास के इलाकों में सैलानियों की भारी भीड़ है. इसके अलावा हिमाचल के अन्य हिस्सों में भी पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है.
शिमला शहर के एंट्री पॉइंट से बीते 20 दिनों में 8.50 लाख से ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें 2.50 लाख गाड़ियां बाहरी राज्यों की हैं.
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की वजह से शिमला में ट्रैफिक जाम की परेशानी भी बढ़ गई है. लोगों की परेशानी को कम करने के लिए शिमला पुलिस की ओर से वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.
इस साल मई महीने में 74 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं. कुल 74 लाख 64 हजार 184 पर्यटकों में विदेशी पर्यटकों की संख्या 32 हजार 415 है. यह संख्या पिछले साल 23 हजार 174 थी. पिछले साल मई में 72 लाख 02 हजार 956 पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.
इस साल मई महीने तक कुल्लू में सबसे अधिक 14 लाख 97 हजार 920 पर्यटक पहुंचे हैं. इसके बाद सोलन में सबसे अधिक पर्यटक देखे गए. मई में यहां 10 लाख 41 हजार 074 पर्यटक आए थे. शिमला में मई में 9 लाख 99 हजार 065 पर्यटक पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -