Himachal Tourism: पर्यटकों से गुलजार हो उठी पहाड़ों की रानी, शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़, देखें
इन दिनों पर्यटकों से पहाड़ों की रानी गुलजार हो गई है. शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला ही नहीं डलहौजी, चंबा, कुल्लू, मनाली और अटल टनल में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी के चलते बडी़ संख्या में पर्यटक उमड़ आए हैं.
बता दें कि बीते सप्ताह हिमाचल का मौसम काफी खराब था और जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बाधित हो गई थीं. यहां 300 स ज्यादा सड़के बाधित हुई थीं जिसे खोलने में स्थानीय प्रशासन लगा हुआ था.
वहीं, जैसे ही सड़के खोली गईं फिर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. पर्यटक यहां ठंडे मौसम का जमकल लुत्फ उठा रहे हैं.
खराब मौसम के कारण पर्यटकों ने आना बंद कर दिया था, वहीं अब पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जुलाई तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. 5 जुलाई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -