हिमाचल प्रदेश में 15 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया
दोपहर के वक्त तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट आती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री तक पहुंच रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शुभम कटियार के मुताबिक राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. यह तापमान सामान्य हैं.
बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के तापमान की बात करें, तो चंबा में 29.9, धर्मशाला में 27.6, कांगड़ा में 30.6, पालमपुर में 26.0, देहरा में 29.0, नेरी में 32.8, मनाली में 23.0, केलांग में 20.0, कुकुमसेरी में 24.6, मंडी में 30.2, बिलासपुर में 33.0, सुंदरनगर में 30.2, जुब्बड़हट्टी में 24.6, कसौली में 21.1, सोलन में 28.5, शिमला में 22.8, मशोबरा में 21.7, नाहन में 29.0, धौलाकुआं में 32.4, सराहन में 25.0, कल्पा में 22.0 और समधो मे 21.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
अक्टूबर महीने में अमूमन इसी तरह का मौसम देखने के लिए मिलता है, जब दोपहर के वक्त तेज धूप और शाम के वक्त ठंड होती है. यह वही मौसम है, जब आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. डॉ. शिकिन सोनी बताते हैं कि इस दौरान वायरल का खतरा बना रहता है. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है.
डॉ. शिकिन सोनी ने कहा कि इस दौरान कुछ भी तेज ठंडा खाने या पीने से बचना चाहिए. साथ ही गर्म कपड़े पहनने का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. स्वस्थ खानपान के साथ ठंड के मुताबिक पहने गए कपड़े स्वास्थ्य ठीक रखने में मदद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -