एक्सप्लोरर
In Photos: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल प्रदेश के पहाड़, यह खूबसूरत तस्वीरें मोह लेंगी आपका मन
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) के बाद मौसम एक बार फिर गुलजार है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

(स्पीति घाटी के काजा में हुई बर्फबारी के बाद का नजारा, फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
1/7

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद सामने आई तस्वीरें हर किसी का मन मोह ने का काम कर रही हैं. खूबसूरत पर भारी राहत के साथ आफत भी लेकर आई है. यह तस्वीर लाहौल स्पीति की है, जहां बर्फबारी की वजह से मनाली-लेह मार्ग आवाजाही के लिए ठप रहा. इस सड़क मार्ग पर सिर्फ 4x4 वाहन ही आवाजाही कर सके. प्रशासन ने लोगों से जरूरी होने पर ही सफर करने की अपील की.
2/7

लाहौल स्पीति के गोंदला में 50.5 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी से आस-पास की पहाड़ियां भी खूबसूरत सफेद चादर में लिपटी नजर आई. लोग सोशल मीडिया पर भी खूबसूरत बराबरी की तारीफ करते नजर आए.
3/7

बर्फबारी राहत के साथ आफत भी लेकर आती है. लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी की वजह से पानी बर्फ का कांच बनता नजर आया. बर्फबारी की वजह से लोगों को पीने के पानी जुटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धूप खिलने के बाद जब पानी आया, तो उसने भी कांच की शक्ल ले ली.
4/7

यह खूबसूरत तस्वीर मनाली की है. इस तस्वीर में बर्फ से ढकी सड़क पर कुछ बच्चे रास्ते पर चलते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में नजर आ रहे बच्चे दुकान से घर का सामान लेकर वापस लौट रहे हैं.
5/7

यह तस्वीर स्पीति घाटी के काजा इलाके की है. काजा में बर्फबारी के मौसम में गरमा-गरम हलवा तैयार किया गया है. गर्मी के मौसम में हलवा शरीर के भीतर गर्मी पैदा करता है. बर्फ के बीच पड़ी हलवे की कढ़ाई एक खूबसूरत तस्वीर में कैद हो गई है.
6/7

यह तस्वीर स्पीति घाटी के काजा घाटी की है. यहां एक गाड़ी बर्फ की सफेद चादर में ढकी नजर आ रही है. साथ ही वादियां भी बर्फ से गुलजार हैं. इन दिनों स्पीति में पारा माइनस 20 डिग्री तक गिर जाता है.
7/7

यह तस्वीर जिला शिमला के जुब्बल की है. ऊपरी शिमला इलाका जुब्बल बर्फ से ढका हुआ नजर आ रहा है. साथ ही सेब के बगीचे भी बर्फ में से ढके हुए हैं. सेब की बेहतर पैदावार के लिए बर्फबारी फायदेमंद मानी जाती है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
Published at : 25 Jan 2023 07:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
ओटीटी
विश्व
Advertisement
