हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, तूफान और बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें तस्वीरें
बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश, बर्फबारी, तूफान और बिजली गिरने से राज्य में वाहन यातायात, बिजली, पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं बाधित हो गईं.
जिला प्रशासन लाहौल स्पीति धुंधी के अनुसार, साउथ पोर्टल के आसपास के क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है, और साउथ पोर्टल से लेकर सोलंग नाला तक की सड़क किसी भी प्रकार के यातायात के लिए उपयुक्त नहीं है.
जिला प्रशासन ने कल शाम पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदियों और हिमस्खलन-संभावित क्षेत्रों जैसे संवेदनशील स्थानों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
रोहतांग सुरंग के दक्षिणी ध्रुव पर कई वाहन रोके गए हैं क्योंकि पूरे लोहौल स्पीति जिले में भारी बर्फबारी हो रही है. रोहतांग दर्रा, लेडी ऑफ केलांग, सेवन सिस्टर्स हिल्स, साचपास, मणिमेश, धौलाधार रेंज और किन्नर कैलाश पर्वतमाला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
शिमला और इसके आसपास के इलाकों सहित पर्यटक रिसॉर्ट कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, धामी और जुब्बरहाटी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया, जिससे ज्यादातर जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -