Himachal Weather Update: हिमाचल में एक बार फिर शुरू हुई बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र ने बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम व मैदानी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का दौर जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. प्रदेश में बारिश होने की वजह से कई सड़कों के बंद होने की भी जानकारी है.
इसके अलावा भी मौसम हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से किसान-बागवानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में मौसम खराब बने रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार कांगड़ा 14 मिमी बारिश हुई. इसके साथ ही शिमला में 9.4 मिमी, धर्मशाला में 9.4 मिमी, ऊना में 8.2 मिमी, नाहन में 6.8 मिमी, पालमपुर में 6.2 मिमी, सोलन में 8.4 मिमी, बिलासपुर में 7 मिमी, डलहौजी में 8 मिमी, कुफरी में 7.2 मिमी बारिश हुई.
वहीं मौसम विभाग ने आगे बताया कि केलांग में न्यूनतम पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में न्यूनतम पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में न्यूनतम पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस, नारकंडा में न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस, मनाली में न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस, शिमला में न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में न्यूनतम पारा 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -