In Pics: शिमला में चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल किया बेहाल, पारा 28 डिग्री के पार
पूरे उत्तर भारत के साथ हिमाचल प्रदेश भी प्रचंड गर्मी की चपेट में है. राजधानी शिमला में भी जमकर गर्मी पड़ रही है. राजधानी का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्मी में ठंडक पाने के लिए राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर लोग आइसक्रीम का सहारा ले रहे हैं.
चिलचिलाती धूप से शिमला के बंदर भी खासे परेशान हैं. बंदर भी छीन-झपट कर आइसक्रीम खाने के इंतजार में रहते हैं.
ऊना- 42.4, शिमला- 28.2, कुफरी- 22.8, धौलाकुआं- 41.4, धर्मशाला- 34.0, चंबा- 38.5, डलहौजी- 27.0, रिकांगपिओ- 29.7 और हमीरपुर में तापमान 40.0 डिग्री तक जा पहुंचा है.
दोपहर के वक्त चिलचिलाती गर्मी की वजह से पर्यटक और आम लोगों की आवाजाही कुछ हद तक कम हुई है.
23 मई से 25 मई तक राजधानी शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश-ओलावृष्टि के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -