एक्सप्लोरर
In Pics: हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, लाहौल-स्पीति रहा सबसे ठंडा, जानें- क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम?
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया. ऐसे में बर्फबारी और बारिश की उम्मीद की है.

Manali_Snowfall
1/7

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी बर्फबारी हुई. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. रोहतांग में अटल सुरंग के पास, इसके आसपास के इलाकों और लाहौल-स्पीति के केलांग में भी बर्फबारी हुई.
2/7

लाहौल-स्पीति का समदो राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा और सिरमौर का धौलाकुआं 23.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन के दौरान सबसे गर्म रहा.
3/7

मनाली में भी बर्फबारी हुई. इस दौरान बर्फबारी का पर्यटकों ने खूब आनंद लिया.जिले में अटल सुरंग के दक्षिण पोर्टल पर बर्फबारी के बीच पर्यटक तस्वीर लेते हुए नजर आए.
4/7

शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरिंदर पॉल ने बताया कि शुक्रवार रात से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया. इसकी वजह से कई जगहों पर बर्फबारी भी हुई.
5/7

सुरिंदर पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की उम्मीद की जा सकती है.
6/7

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और सिरमौर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. (फाइल फोटो)
7/7

पॉल ने कहा कि शिमला में क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना कम ही है. 24 दिसंबर से ही राज्य में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. (फाइल फोटो)
Published at : 23 Dec 2023 10:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
