Ram Navami Celebration: शिमला के राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, सुबह से हजारों भक्तों ने किए दर्शन
शिमला के राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. राम भक्त बड़ी संख्या में राम मंदिर पहुंचकर भगवान श्री राम के आगे शीश नवा रहे हैं और शिमला के राम मंदिर में सुबह से ही भजन-कीर्तन हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा राम मंदिर का संचालन करने वाली सूद सभा शिमला की ओर से भी यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. भगवान श्री राम के भक्त सुबह से ही नाच-गाकर रामनवमी का त्योहार मना रहे हैं.
सूद सभा शिमला के अध्यक्ष राजीव सूद ने कहा कि बड़ी संख्या में सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. शाम तक इसी तरह यहां राम नवमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है.
राजीव सूद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भी राम मंदिर शिमला में बेहद दिव्या के साथ मनाया गया था.
इसी भव्यता के साथ अब राम नवमी का भी त्योहार मनाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राज्य सरकार जाखू में प्रस्तावित भगवान राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति का काम भी शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने इसके लिए एक लाख रुपए का शुरुआती टोकन दे दिया है.
आचार संहिता खत्म होने के बाद इस काम के तेजी पकड़ने की संभावना है. सूद ने कहा कि आने वाले वक्त में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी अपनी पहचान पूरे विश्व में बनाएगी.
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सूद सभा शिमला के साथ शहर की कई अन्य सामाजिक संस्थाओं ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा.
इस प्रस्ताव में जाखू मंदिर में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति के साथ भगवान राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया था. इसे राज्य सरकार की ओर से मंजूरी भी दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जाखू मंदिर में राम भगवान की मूर्ति स्थापना की बात कही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -