In Pics: शिमला की खूबसूरत वादियों में बढ़ी ठंडक, मौसम का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी
शिमला में पर्यटकों की भीड़ में भी बढ़ोतरी हो रही है. बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला में घूमने के लिए आ रहे हैं. सोमवार को भी शिमला के माल रोड और रिज पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला घूमने के लिए पहुंच रहे सैलानियों के साथ यहां के स्थानीय लोग भी ठंड भरे मौसम का मजा उठा रहे हैं. इससे पहले दोपहर के वक्त तेज धूप पड़ रही थी, लेकिन सोमवार को सुबह से ही मौसम में ठंडक है.
शिमला घूमने के लिए आ रहे पर्यटक यहां के पारंपरिक पकवानों का भी खूब मजा उठा रहे हैं. त्योहारी सीजन के बीच लोग बाजारों में जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शुभम कटियार के मुताबिक, राज्य में 20 अक्टूबर तक मौसम साफ बंद रहने का अनुमान है. हालांकि धीरे-धीरे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. अक्टूबर महीने में दर्ज किए जा रहे तापमान सामान्य के आसपास ही हैं.
पर्यटन कारोबारी शुभम ठाकुर और संकेत झांगटा ने बताया कि अक्टूबर महीने में पर्यटकों की भीड़ में बढ़ोतरी देखी गई. नवरात्रि के मौके पर भी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों ने रुख किया. आने वाले दिनों में भी पर्यटकों की आमद इसी तरह बढ़ने की उम्मीद है.
शिमला के साथ ही कुल्लू में भी पर्यटकों के भारी भीड़ देखी जा रही है. रविवार को कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव का आगाज हुआ है. पूरा हफ्ता कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरे की धूम रहने वाली है.
भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में माता हिडिंबा, देवता बिजली महादेव, देवता आदि ब्रह्म, देवता कार्तिक स्वामी, देवता नाग धूमल, देवता वीरनाथ, देवता बीर केला, माता गायत्री, माता त्रिपुर सुंदरी, माता काली ओडी समेत करीब 300 देवी-देवता शामिल हो रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने का है कि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों का स्वागत है. हिमाचल प्रदेश सरकार अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्माण कर रही है. राज्य में धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. आने वाले वक्त में सैलानियों की आमद में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -