In Pics: बारिश थमते ही धुंध के आगोश में समाया शिमला, देखें मानसून में घिरे हिमाचल की खूबसूरत तस्वीरें
शिमला शहर के धुंध के आगोश में समा जाने के चलते जाने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला शहर की खूबसूरती न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहती है. बारिश के बाद शहर में छाई धुंध ने खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाया.
शिमला शहर के इसी खूबसूरत मौसम का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों पर घूमने के लिए भी आ रहे हैं. शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में कालका और शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन में पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचे.
हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश की वजह से प्राकृतिक जल स्रोतों में भी पानी का स्तर बढ़ा है. इससे बीते दिनों हुई पीने के पानी की परेशानी भी कम होगी.
शिमला में मानसून की एंट्री के साथ यहां तापमान में भी गिरावट आई है. शुक्रवार को शिमला में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक आ पहुंचा. शिमला के कुफरी में तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक लुढ़क गया.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने वाला है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 2 जुलाई तक मौसम खराब रहने का ही पूर्वानुमान है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतनी की भी अपील की गई है. खासकर बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -