In Pics: पहाड़ों की रानी शिमला में लंबे समय बाद खिली धूप, सामान्य हुआ जन जीवन, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में लंबे वक्त बाद धूप खिली है. जून के आखिर से शुरू हुई बरसात का क्रम अगस्त में भी जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच लोगों को मुश्किल से दो घड़ी के लिए ही भगवान सूर्य के दर्शन हुए हो, लेकिन सोमवार 21 अगस्त का दिन पहाड़ों की रानी शिमला के लोगों के लिए नई किरण लेकर आया.
यहां सुबह के समय धूप से लोगों के चेहरे भी खिल उठे. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा था.
राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जमकर तबाही हुई. अब धूप ने एक बार फिर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई है.
हालांकि, अब भी कई जगह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन इस बीच धूप लोगों के लिए राहत लेकर आई है. राजधानी में लंबे वक्त बाद लोग भी धूप का मजा लेते हुए नजर आए.
बता दें कि, स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिन के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रविवार रात से हुई 78 मौतों में से 24 मौतें अकेले शिमला में तीन बड़े भूस्खलनों के कारण हुईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -