Jibhi Village: हिमाचल का वो खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट, जहां की खूबसूरत वादियां मोह लेगी आपका मन
इसके अलावा आप जीभी के आसपास ट्रैकिंग का शौक भी पूरा कर सकते हैं. हिमालयन नैशनल पार्क तक ट्रैकिंग एक अच्छा अनुभव साबित होगी. इस इलाके के गुशैनी, सैंज और पेरखी गांवों में आपको आसानी से ट्रैकर्स गाइड भी मिल जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेरोलसर झील - जालोरी पास से आगे की तरफ बढ़ने पर करीब 6 किलोमीटर की चढ़ाई के बाद आपको ये झील मिलेगी. इस खूबसूरत झील के किनारे पर कैंपिंग का अनुभव हमेशा यादगार रहेगा.
बंजार घाटी में खूबसूरत जंगल और खेतों के बीच बसे जीभी गांव को एक सुकून भरी जगह माना जाता है. यहां कई प्रजातियों के पक्षियों को आप देख सकते हैं. साथ ही देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़ इस जगह को और दर्शनीय बनाते हैं. यहां के पहाड़ों पर करीब 181 प्रजातियों के पक्षी देखने को मिल जाते हैं. अगर जीभी जाएं तो आपको बतातें है कि वो कौन सी जगहें जहां आप घूम सकते हैं.
जालोरी पास - तीन हजार मीटर ऊंचे इस दर्रे से पूरा जीभी गांव दिखाई देता है. ये दर्रा बेहद शांत और चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुई है. यहां आगे की तरफ जाएंगे तो आपको सेरोलसर झील देखने को मिलेगी.
श्रृंग ऋषि मंदिर - चैनी किले से थोड़ी ही दूर मौजूद ये मंदिर काफी मान्यताओं वाला है. यहां पूरे साल बड़े संख्या में लोग दर्शनों के लिए आते हैं.
चैनी किला - करीब 1500 वर्षों प्राचीन इस किले का आर्किटेक्चर आपका मन मोह लेगा. यहां के वॉच टावर से आप पूरा इलाका देख सकते हैं जोकि एक खूबसूरत नजारा होगा.
अगर आप भी जीभी गांव जाने का प्लान करें तो इसके लिए सबसे पास का एयरपोर्ट लगभग 51 किलोमीटर दूर कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट है. इसके अलावा बैजनाथ रेलवे स्टेशन यहां सबसे नजदीकी है. यहां के लिए आपको छोटी लाइन पर पठानकोट से ट्रेन मिल सकती है. इसके अलावा ये जगह सड़क मार्ग से शिमला, पठानकोट, चंडीगढ़ जुड़ी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -