In Pics: पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़, सुहावने मौसम का मजा ले रहे सैलानी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. वीकेंड के मौके पर सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहाड़ों की रानी में पर्यटक जमकर सुहावने मौसम का मजा ले रहे हैं. सुबह से ही शिमला में धूप खिली हुई है. इस धूप का पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी मजा उठा रहे हैं.
वीकेंड के मौके पर हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद बढ़ी है. आने वाले दिनों में इस आमद के और ज्यादा बढ़ाने की संभावना है.
पर्यटकों की आमद से बढ़ने के बाद होटल में ऑक्युपेंसी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल शिमला, चंबा, कल्लू और मनाली में 15 दिसंबर के बाद पर्यटन सीजन शुरू होगा. इसके बाद पर्यटकों की आमद में भारी बढ़ोतरी देखी जाएगी.
शुक्रवार को येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को एक बार दोबारा धूप खिलने के बाद तापमान भी सामान्य हो रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि सर्दियों का मौसम होने की वजह से तापमान में हल्की गिरावट आएगी. बावजूद इसके अधिकतम तापमान सामान्य बने रहने का पूर्वानुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -