In Pics: बर्फ से ढके हिमाचल प्रदेश के पहाड़, तस्वीरों में देखें बर्फबारी के बाद का खूबसूरत नजारा
यह तस्वीर पांगी इलाके की है. यहां बर्फबारी के बाद पूरा इलाका धुंध के आगोश में समाया हुआ है. तस्वीर हर किसी को आकर्षित कर रही है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपांगी इलाके की दूसरी तस्वीर में सड़क पूरी तरह बाधित नजर आ रही है. जरूरी काम के लिए लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं. इस बीच प्रशासन ने हिमस्खलन खतरे को देखते हुए बिना जरूरी काम आवाजाही न करने की अपील की है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
तस्वीर जिला सिरमौर के हरिपुरधार इलाके की है. यहां भारी बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से बिजली-पानी की सप्लाई पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
जिला शिमला के चौपाल इलाके में बर्फबारी की वजह से कई सड़क कई इलाकों का मुख्य सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया. जिला प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर रोड खोलने का काम किया. तस्वीर में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी बर्फ साफ करती नजर आ रही है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
तस्वीर स्पीति घाटी के काजा की है. यहां बर्फबारी का रिकॉर्ड टूटने के आसार जताए जा रहे हैं. इलाके में अब तक एक फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है. तस्वीर क्षेत्र के लोक संपर्क अधिकारी ने साझा की है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
शिमला का नारकंडा इलाका बर्फबारी की वजह से खूबसूरती का पर्याय बन चुका है. यहां बर्फबारी के चलते पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. तस्वीर में नजर आ रहा शांत माहौल सुबह के वक्त का है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी राहत के साथ आफत भी लेकर आती है. बर्फबारी की वजह से प्रदेश की सैकड़ों सड़के बंद हुई हैं. शिमला जिला में भी बर्फबारी की वजह से गाड़ियों की आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने गाड़ी निकालने में लोगों की मदद की. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
यह तस्वीर राजधानी शिमला के ऊपरी इलाके की है. यहां जरूरी सामान लेकर जा रहे ट्रक को धक्का लगा कर आगे ले जाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के जवान जगह-जगह पर लोगों की मदद कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
जनवरी महीने के अंत में किन्नौर में भी जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. आम लोगों के साथ आवारा पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीर में आवारा पशु ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में निराश्रित पशुओं की संख्या 9 हजार से ज्यादा है. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
किन्नौर में बर्फबारी की वजह से के बाद पहाड़ गुलजार हो उठे हैं. प्रशासन ने प्राथमिकता पर सड़कों को बहाल करने का काम पूरा कर लिया है. माइनस डिग्री तापमान में लोग बर्फबारी का मजा भी ले रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -